• Mail Us @

    admin@jodhpurjangidsamaj.com

श्री विश्वकर्मा भवन कागडी बगेची

कागडी बगेची


समाज की यह बगेची शहर मे नागोरी गेट के पास पहाडियों की तलहटी मे स्थित है तथा कागडी बगेची के नाम से विख्यात है l यह बगेची शहर के तीर्थ स्थलों मे से एक मानी जाती है l इसका भवन करीब 100 वर्षो से भी पुराना है l इस भवन का कुछ भाग अतिवृष्टि के कारण ध्वस्त हो गया था जिसका पुनर्निर्माण श्री हिम्मताराम , श्री भीकाराम , श्री दाउलाल डाडेला द्वारा वर्ष 1944 मे करवाया गया, इस भवन मे श्री विश्वकर्मा मंदिर , शिव मंदिर , हनुमान मंदिर, एक हॉल, बारह कमरे, बगीचा, एक सामुदायिक भवन है l भवन का उपयोग छात्रावास के रूप मे किया जा रहा है जिसमे वर्तमान मे करीब 25 छात्र रह रहे है l